पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस का बंद, पेट्रोल कंपनियों का जवाब फिर बढ़ाए दाम

सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (10:44 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ जहां एक तरफ कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने भारत बंद का आह्वान किया है, वहीं दूसरी ओर सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ गईं।


रुपए में आ रही कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तले की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं। दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 23 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल भी 72.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
कितने बढ़े दाम : 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 88.12 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 83.61 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 83.91 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
 
चार महानगरों में पेट्रोल के दाम :
दिल्ली 80.73
मुंबई 88.12
कोलकाता 83.61
चेन्नई 83.91

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी