मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्री व NTA के द्वारा NEET घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 14, 2024
अगर NEET में पेपर लीक नहीं हुआ तो —
1. बिहार में 13 आरोपियों को पेपर लीक के चलते गिरफ़्तार क्यों किया गया?
क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया व संगठित गिरोह को पेपर के बदले 30-50 लाख तक… pic.twitter.com/r234FgUZes
खेड़ा का कहना था कि अगर मोदी सरकार का दावा है कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी है, तो उसे पिछले साल और इस साल 580 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का पूरा परिणाम एनटीए द्वारा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। 580 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के केंद्रों को भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि पता चल सके कि कितने छात्र अपने स्थान से दूर नीट परीक्षा देने आए थे।NEET scam is Vyampam 2.0 -- Modi govt wants to whitewash it! It cannot run away from accountability!
— Congress (@INCIndia) June 14, 2024
Read the full statement by Shri @Pawankhera, Chairman, Media & Publicity (Communications Dept), AICC on the NEET exam scam. pic.twitter.com/wSDIX0BVtL