शैलजा ने कहा कि केरल अपनी केएएसपी योजना के तहत 17 लाख लोगों को इलाज की सुविधा दे सकता है और कुल 60 करोड़ रुपए की राशि प्रदान कर 1.64 लाख लोगों को यह चिकित्सा सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि यह भी उल्लेख किया जाना चाहिए कि 41 लाख लोगों में 21.5 लाख आरएसबीवाई योजना के तहत और 19.5 लाख सीएचआईएस योजना के तहत पहले ही इसके दायरे में आ चुके हैं।