Controversial statement of Chief Minister Himanta Biswa Sarma : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में ख़ासकर गुवाहाटी में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री हिमंता ने राज्य में महंगी सब्जियों के लिए 'मियां' मुसलमान व्यापारियों को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि असम में बंगाली मूल के मुसलमानों के लिए अक्सर 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
खबरों के अनुसार, सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बारे में पूछे सवाल पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, इस समय जिन लोगों ने सब्जियों की इतनी ज्यादा कीमत बढ़ाई है, वो कौन लोग हैं, मियां व्यापारी हैं, जो ज्यादा कीमत पर सब्जियां बेच रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सभी विक्रेता दरें बढ़ा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर 'मियां' लोग हैं। उन्होंने कहा, वे (पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान) असमिया लोगों से ऊंची कीमतें ले रहे हैं। मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा, गुवाहाटी में, 'मियां' लोगों ने स्थानीय सब्जी बाजारों पर नियंत्रण कर लिया है।
अखिलेश ने कहा, भाजपाई अपनी सरकार की कमियों के लिए दूसरों में दोष ढूंढते हैं। बंटवारे की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती, एक दिन बांटने वाले ही बंट जाते हैं।
Edited By : Chetan Gour