उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हम अडाणी के दोस्त हैं जबकि मैं उन्हें जानता तक नहीं हूं। पूर्वोत्तर के लोगों को अडाणी, अंबानी और टाटा तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में हिमंत बिस्वा सरमा, गुलाम नबी आजाद जैसे कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं का नाम अडाणी से जोड़ा था। उन्होंने लिखा था कि ये सच छुपाते हैं, इसलिए रोजाना लोगों को गुमराह करते हैं। इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने उन पर मानहानि का मामला दर्ज करने की धमकी दी थी।
गौरतलब है कि उद्योगपति गौतम अडाणी ने 20 अप्रैल को मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात पवार के हालिया बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी।