पाकिस्तान पर फिर उमड़ा सिद्धू का प्यार, बोले- दोनों देशों के बीच फिर शुरू हो व्यापार

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (23:07 IST)
कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धू अक्सर अपनी बयानबाजी और पाकिस्तान प्रेम के चलते सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उनका पाकिस्तान प्रेम सामने आया है। 
 
शनिवार को सिद्धू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर खुलने से सबको फायदा होगा।
 
सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर बंद होने से सबको नुकसान हो रहा है। अगर बॉर्डर खुल जाएगा तो इससे व्यापार में सहायता मिलेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी