Coronavirus Update : महाराष्ट्र में कोरोना के 926 नए मामले, जानिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, हिमाचल में संक्रमितों की संख्‍या

Webdunia
शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (00:17 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 926 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में 733, पंजाब में 159, हरियाणा में 407, ओडिशा में 104, हिमाचल प्रदेश में 108 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उत्तराखंड के चंपावत में कोरोनावायरस से 12वीं की छात्रा की मौत की खबर है।

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 733 नए मामले सामने आए जो 7 महीने से अधिक समय में सबसे अधिक है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 19.93 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में 2 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे।

गुरुवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी। बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी। इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे।

महाराष्ट्र में 926 नए मामले आए, 3 और मरीजों की मौत : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों के बाद राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,48,599 हो गई जबकि कुल मृतक संख्या 1,48,457 हो गई।

अधिकारियों के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोविड-19 के 276 मरीज मिले। एक दिन पहले सामने आए मरीजों से यह संख्या 27 फीसदी अधिक है। जिन तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हुई वे गोंदिया, कोल्हापुर और रायगढ़ के निवासी थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

हरियाणा में 407 और पंजाब में 159 नए मामले : हरियाणा में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए, इनमें से आधे मामले गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए। इसके अलावा पंचकूला में 72 और फरीदाबाद में 53 मामले सामने आए।

इस सप्ताह कोविड से मौत के दो मामले सामने आए। एक मामला मंगलवार को यमुनानगर जिले से जबकि दूसरा गुरुवार को गुरुग्राम से सामने आया। हरियाणा में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1324 है। पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण के 159 मामले सामने आए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में से 51 मोहाली से, 18 जालंधर से, 15 लुधियाना से, 10 फतेहगढ़ साहिब से, 9 पटियाला से और आठ-आठ अमृतसर व बठिंडा से सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 584 हो गई है। संक्रमण दर 4.15 प्रतिशत है। शुक्रवार को राज्य में कोविड से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।

ओडिशा में 6 महीने बाद कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड​​-19 के 104 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,37,377 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5,526 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें नए मामलों का पता चला था।

राज्य में छह महीने के अंतराल के बाद 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। राज्य ने आखिरी बार पिछले साल 12 अक्टूबर को 103 मामले दर्ज किए थे। राज्य में कोविड-19 से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है और फिलहाल 429 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछली लहरों में 9,205 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई थी, जबकि 53 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई थी।

राज्य सरकार ने लोगों से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से घबराने की अपील नहीं की, लेकिन सभी को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने सहित कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का सुझाव दिया।

हिमाचल प्रदेश में 108 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में साप्ताहिक संक्रमण दर 6.6 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,933 है। अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में शुक्रवार को वायरस से 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,198 हो गई।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर दिन लगभग 5,000 नमूनों की जांच की जा रही है, जबकि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर 0.9 है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को केंद्र के साथ एक डिजिटल समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रही है।

उत्तराखंड के चंपावत में कोरोना से 12वीं की छात्रा की मौत : उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोरोनावायरस से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। चंपावत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जिले के चूराखर्क गांव की रहने वाली 16 वर्षीया रितिका खर्कवाल की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन चंपावत जिला चिकित्सालय लाए थे।

उन्होंने कहा कि छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसकी एंटीजन जांच की गई, जिसमें पता चला कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रात में छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उसे आईसीयू के वेंटिलेटर पर ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को छात्रा को किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने की तैयारियां हो रही थीं और इसी बीच उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि छात्रा का जीनोम अनुक्रमण व आरटीपीसीआर टेस्ट लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही यह पुष्टि हो पाएगी कि उसकी मौत कोरोना से हुई है या किसी और बीमारी से।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी गई है, जो अन्य लोगों की जांच के लिए नमूने लेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कुछ दिन पहले ही अपने घर पहुंची थी।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख