मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन से अब गाय टकराई, 2 दिन में इस तरह की दूसरी घटना

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (19:01 IST)
मुंबई। गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पहले गुरुवार को इसी ट्रेन से भैंसें टकरा गई थीं, जिसके चलते ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
 
नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने एक दिन पहले चार भैंसों को टक्कर मार दी थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा घटना में ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और अगले हिस्से को मामूली रूप से क्षति पहुंची है।
 
शुक्रवार की घटना अपराह्न तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में हुई। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
 
दूसरी ओर, आरपीएफ ने गुरुवार को भैंसों को टकराने की घटना के मामले में भैंसों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ट्रेन को शुरू हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है।  इस ट्रेन को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (भाषा/वेबदुनिया/फाइल फोटो)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी