सावधान, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से लगा 252 करोड़ का चूना

Webdunia
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (14:24 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को संसद में यह जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग में जालसाजी के जरिए बैंकिंग व्यवस्था को करीब 252 करोड़ रुपए को नुकसान पहुंचा है।
 
लोकसभा में के. गोपाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि अप्रैल, 2014 से जून, 2017 के दौरान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जालसाजी में 130.57 करोड़ रुपए, एटीएम/डेबिट कार्ड से संबंधित जालसाजी में 91.37 करोड़ रुपए और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी जालसाजी में 30.01 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख