कश्मीर में CRPF ने किए हवाई फायर, जांच चौकी पार कर संदिग्ध भागा

Webdunia
शुक्रवार, 21 जून 2019 (16:36 IST)
श्रीनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (CRPF) के जवानों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मेाटरसाइकल सवार एक युवक के बिना रुके जांच चौकी पार कर जाने के बाद चेतावनी के रूप में हवा में गोलियां चलाईं।
  
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को अनंतनाग में केपी रोड पर सीआरपीएफ द्वारा स्थापित जांच चौकी पर एक मोटरसाइकल सवार युवक और पिछली सीट पर बैठे उसके दोस्त को रुकने का संकेत दिया गया।
  
उन्होंने बताया कि युवक ने मोटरसाइकल नहीं रोकी और जांच चौकी पार कर गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने चेतावनी के रूप में हवा में गोलीबारी की। इसके बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और युवक को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 
 
इस महीने की शुरुआत में इसी केपी रोड पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया था। 
 
आतंकवादियों द्वारा संभावित आईईडी हमले को लेकर खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद घाटी में, विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
सांकेतिक फोटो

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख