क्रूड ऑयल के भाव गिरे लेकिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा...
गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (13:30 IST)
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव बुधवार को ब्रेंट क्रूड 6.9% गिरकर 73.40 डॉलर प्रति बैरल हो गए। हालांकि उपभोक्ताओं को इसका फायदा नहीं मिला है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 76.59 रुपए लीटर हुआ है। डीजल में 7 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ये 68.30 रुपए हो गया है। इसका एक बड़ा असर यह रहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 4% आईओसी और बीपीसीएल में 3% से ज्यादा उछाल आया है।
भले ही क्रूड के दाम गिरने का फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिला हो लेकिन भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर दिखाई दिया और सेंसेक्स 36600 के पार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।