डब्ल्यूटीआई क्रूड का ताजा रेट मामूली तेजी के साथ 81.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं ब्रेंट क्रूड 88.51 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया। पिछले दिनों महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के गठन के बाद राज्य में पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए की कमी की गई थी। हालांकि मेघालय में पेट्रोल-डीजल के दाम में डेढ़-डेढ़ रुपए का इजाफा किया गया था।
इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.96, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72, तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 और डीजल 96.52, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, गुरुग्राम में 97.18 और डीजल 90.05, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 और डीजल 87.89, भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 और डीजल 94.76, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 और डीजल 97.82, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
रोजाना सुबह 6 बजे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। में पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।Edited by: Ravindra Gupta