बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र में 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, 3 रुपए घटे डीजल के दाम

गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (13:35 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला करते हुए पेट्रोल डीजल से वैट घटा दिया है। इससे राज्य में पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। मुंबई में इस समय पेट्रोल 111 रुपए 35 पैसे एवं डीजल 97 रुपए 28 पैसे है। दाम घटने के बाद पेट्रोल करीब 106 रुपए प्रतिलीटर हो जाएगा। 
 
 मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर पेट्रोल डीजल पर से वैट कम करने की बात कही थी। वैट की वजह से महाराष्‍ट्र में पेट्रोल डीजल काफी महंगा मिल रहा था।
Koo App
The price of petrol & diesel reduced by Rs 5 per litre & Rs 3 per litre, respectively: Maharashtra CM Eknath Shinde Chief Minister Eknath Shinde also announced that the state government will facilitate Centre’s booster dose program between the age group of 18 to 59. - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 14 July 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी