2008 में पेट्रोल डीजल पर कितना टैक्स लगता था : 2008 के बजट के अनुसार 1 लीटर पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 14.35 रुपए थी जबकि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.65 रुपए थी। वहीं दिल्ली में डीजल-पेट्रोल पर वैट करीब 20 फीसदी था। दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 21.93 रुपए था, जबकि डीजल का बेस प्राइस 22.45 रुपए था। तब पेट्रोल की कीमत का करीब 49 फीसदी एक्साइज ड्यूटी और वैट होता था, जबकि डीजल का 26 फीसदी एक्साइज ड्यूटी और टैक्स में जाता था।