नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के लिए खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चेताया है कि जिस प्रकार से सड़कों पर देश की जनता परेशान हो रही है, उसके कारण दंगे हो सकते हैं। नोटबंदी पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई है।
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने केंद्र सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि आपने 1000 और 500 के नोट को कबाड़ बना दिया लेकिन 100 के नोट का क्या हुआ? इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि जल्द ही एटीएम में बदलाव का काम पूरा कर लिया जाएगा, क्योंकि उसमें 100 का नोट रखने के लिए एक ही खांचा है।
इस पर कोर्ट ने सवाल दागा कि पिछली सुनवाई के दौरान आपने कहा था कि आप लोगों को राहत दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन आपने तो लोगों के पैसे निकालने की लिमिट घटाकर 2 हजार कर दी। समस्या आखिर क्या है?
नोटबंदी पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी : सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि विभिन्न हाईकोर्ट में नोटबंदी पर दायर याचिकाओं की सुनवाई जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट में सुनवाई न करने की अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।