नोटबंदी का असर, मनरेगा में घटा रोजगार

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (12:33 IST)
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर अब सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मनरेगा पर भी पड़ने लगा है। गरीबों को रोजगार देने वाली इस सबसे बड़ी योजना में रोजगार 23 प्रतिशत तक घट गया है।
 
इकॉनोमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मनरेगा के तहत अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 23% रोजगार तक घटा है। नोटबंदी के कारण लोगों को काम नहीं मिल रहा है।
 
रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल नंबर की तुलना में इस बार मनरेगा में 55% रोजगार कम रहा। यह योजना गरीब लोगों को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्राप्त कराती है। 
 
उल्लेखनीय है कि साल 2015-16 के दौरान मनरेगा पर सबसे ज्यादा 56 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जिनमें से 12 हजार करोड़ रुपए बकाया मजदूरी के भुगतान पर खर्च किए गए। गत वर्ष इस स्कीम के तहत पिछले सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा रोजगार मिला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें