तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा वरदा, तमिलनाडु का हाल बेहाल...

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (10:07 IST)
चेन्नई। चक्रवाती तूफान वरदा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी तबाही मचाई। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद तूफान वरदा कमजोर पड़ गया है। चक्रवात तमिलनाडु से पश्चिम-दक्षिण की ओर बढ़ गया है। हालांकि, इस दौरान हवाओं की रफ्तार में कमी आई है। तूफान को देखते हुए स्कूल-कॉलेज और दफ्तर आज भी बंद हैं। 
 
इस तूफान से तमिलनाडु में 10 लोगों की मौत की खबर है। इनमें से 4 लोग चेन्नई में, 2 कांचीपुरम, 2 तिरुवल्लूर,1 विल्लूपुरम और 1 मौत नागापट्टनम हुई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
 
भारी बारिश और 100 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवा के साथ चक्रवात 'वरदा' सोमवार को चेन्नई तट से टकराया। 'वरदा' के कारण तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। तेज हवा से सड़कों के आस-पास लगे पेड़ उखड़ गए। कई गाड़ियां पेड़ों के नीचे दब गई। इस चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और नौसेना की टीमें मुस्तैद थीं। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया था।
 
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 1994 के बाद यह चेन्नई तट की ओर कूच करने वाला पहला बहुत जोरदार चक्रवाती तूफान है। निगम कर्मचारियों ने बैटरी से संचालित लकड़ी काटने वाले यंत्रों का इस्तेमाल कर सड़कों पर पड़े पेड़ों को हटाने का प्रयास किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें