भारत में कोरोना संक्रमण का दैनिक आंकड़ा घटा, मृतकों की संख्‍या अब भी 1000 पार

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (13:37 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार 1000 के पार जा रहा है। गुरुवार को ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1241 थी। 
 
यदि हम इस माह के 10 दिनों (1 से 10 फरवरी) की बात करें तो 6 और 7 फरवरी को छोड़कर मृतकों की संख्‍या रोज 1000 के ऊपर रही। 2 फरवरी को सर्वाधिक 1733 मौत के मामले सामने आए थे, जबकि 10 फरवरी को दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा (1241) था। 
 
संक्रमितों की संख्‍या में कमी : इस बीच, देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 6 हजार 520 हो गई। देश में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 7,90,789 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,039 की कमी दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.95 प्रतिशत है।
 
4 करोड़ से ज्यादा संक्रमणमुक्त : ताजा आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.44 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 6.58 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,11,80,751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 171.28 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
इस तरह बढ़ा संक्रमण का ग्राफ : उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1,241 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 854 और महाराष्ट्र में 92 मामले सामने आए।
 
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें : आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,06,520 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,247, केरल के 60,793, कर्नाटक के 39,495, तमिलनाडु के 37,837, दिल्ली के 26,023, उत्तर प्रदेश के 23,359 और पश्चिम बंगाल के 20,912 लोग थे। जिन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी