ACB के खिलाफ टिप्पणी को लेकर Karnataka हाईकोर्ट के जज को मिली धमकी, राहुल गांधी बोले- Daro mat

गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (17:29 IST)
नई दिल्ली। Rahul Gandhi News : कर्नाटक (Karnataka) हाईकोर्ट के एक जज को मिली कथित धमकी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक की भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि संस्थाओं पर भाजपा द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। राहुल गांधी का बयान ऐसे समय आया है जब कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर हाईकोर्ट के एक जज को धमकी मिली है।
कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एचपी संदेश ने आरोप लगाए थे कि उन्हें ट्रांसफर करने की धमकियां दी जा रही हैं। जज का कहना था कि एंटी करप्शन ब्यूरो और ADGP को लेकर पर किए गए बयानों को लेकर उन्हें ऐसी धमकिया मिल रही हैं।  
 
राहुल गांधी ने न्यायाधीश का ट्‍विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कर्नाटक में भाजपा की भ्रष्ट सरकार का पर्दाफाश करने के लिए हाईकोर्ट के एक जज को धमकी दी गई है। संस्था दर संस्था भाजपा द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। हममें से प्रत्येक को निडर होकर अपना कर्तव्य निभाने वालों के साथ खड़ा होना चाहिए। हैशटैग 'Daro mat'।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी