दाती महाराज ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि वह कहीं भी अपना पक्ष रखने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिस लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है वह पिछले ढाई साल से मेरे संपर्क में ही नहीं है। मैंने उस लड़की को बीसीए और एमसीए कराया था। महामंडलेश्वर की उपाधि धारण करने वाले दाती महाराज ने कहा कि इस मामले में मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।
उनका आरोप है कि इस साजिश में सचिन जैन नामक व्यक्ति शामिल है, जो कि उनका भक्त रह चुका है। सचिन मुझसे लगातार पैसे मांगता था और मुझे धमकाता भी था। जैन ने मुझे बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। दाती महाराज ने कहा कि मैं डरा होता तो पैसे दे देता। सचिन जैन की भी जांच होनी चाहिए।