दअरसल, सवाल इसलिए भी उठना स्वाभाविक है क्योंकि भय्यू महाराज ने जिन डायरियों का सुसाइड नोट के लिए उपयोग किया है, वे दोनों ही अलग-अलग हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराज का जो सुसाइड नोट पहले आया था वह खड़ा यानी वर्टिकल (Vertical) आकार का है जबकि दूसरा पन्ना आड़ा यानी हॉरिजेंटल Horizontal) आकार का है। दूसरे वाले नोट में महाराज के हस्ताक्षर भी नहीं हैं, जबकि पहले वाले में उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं।