नई दिल्ली। मोस्ट वांटेड आतंकी और 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने भी बीते साल दुनिया के 6 देशों से अपील की थी कि वे अपने यहां दाऊद की तमाम संपत्ति को सीज कर लें। ईडी ने जिन 6 देशों को दाऊद की संपत्ति को सीज करने के लिए लेटर रोगेटरी भेजा था, उनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, टर्की, साइप्रस और मोरक्को शामिल हैं।