JNU protest में दीपिका पादुकोण, क्या होगा 'छपाक' पर असर...

मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (23:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में JNU violence के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई।
 
एएनआई ने ट्विटर पर कई तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं। इससे साफ पता चलता है कि दीपिका भी प्रदर्शन में शामिल हुई थीं।
 
हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दीपिका के इस कदम की जमकर आलोचना की है। एक ट्वीट में उन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग की नई सदस्य भी करार दिया। वहीं कई लोगों ने उनकी आने वाली फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की भी अपील कर दी।
 
एक ट्वीट में कहा गया, 'कम से कम तुमसे ये उम्मीद नहीं थी। तुम JNU पहुँचोगी। तुम लोग कितना गिर सकते हो फ़िल्म प्रमोशन को लेकर। लेकिन शायद ये ही तुम्हारा असली चेहरा है। अभी से तुम्हारी फ़िल्म देखना बंद। 
 

#WATCH Delhi: Deepika Padukone joins students at Jawaharlal Nehru University, during their protest against #JNUViolence. pic.twitter.com/Ytc28MCGHT

— ANI (@ANI) January 7, 2020
उल्लेखनीय है कि दीपिका ने इससे पहले भी CAA और NRC के विरोध में देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों को लेकर अपनी राय पेश की थी। उन्होंने कहा था कि यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी