दिल्ली सरकार हेलीकॉप्टर से करेगी पानी का छिड़काव

मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (09:46 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से शहर में पानी का छिड़काव करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया पर काम करने का फैसला किया। पानी के छिड़काव से पार्टिकुलेट मैटर की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।
 
पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि उन्होंने पानी के हवाई छिड़काव की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस और केन्द्र के सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक की।
 
हुसैन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'पानी के छिड़काव की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए पवन हंस और केन्द्र के सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इसे शुरू करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया पर काम करने का फैसला किया।
 
दिल्ली सरकार हवा में पार्टिकुलेट मैटर की समस्या को नियंत्रित करने के लिए शहर में हेलीकॉप्टरों से पानी का छिड़काव करने के बारे में पवन हंस से बातचीत कर रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी