नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह भी धुंध छाई रही, लेकिन मौसम विभाग ने शाम तक हल्की बारिश हो सकने का अनुमान लगाया है, जिससे धुंध में लिपटी राष्ट्रीय राजधानी में कुछ राहत देखी जा सकती है।
इस हफ्ते दिल्ली धुंध की एक गहरी परत से ढंकी रही, जिसके बाद दिल्ली सरकार को 13 नवंबर से पांच दिन के लिए कारों की सम-विषम योजना लागू करने, स्कूलों को कल तक बंद रखने और पार्किंग शुल्क को चार गुणा तक बढ़ा देने जैसी घोषणाएं करनी पड़ीं।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत तक रहा। विभाग के एक अधिकारी ने बताया, न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई, जो सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 500 मीटर तक घट गई। अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। (भाषा)