Delhi Pollution: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूछा- जब बड़ों के लिए WFH, तो बच्चों के लिए क्यों खुला स्कूल?

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (12:13 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लताड़ लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब बड़ों के लिए वर्क फ्रॉम होम है तो बच्चों के लिए स्कूल क्यों खुला है। 
 
गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे की याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच दिल्ली सरकार की स्कूल खोलने को लेकर लताड़ लगाई।
कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया हुआ है तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी