बड़ी चूक, फर्जी टिकिट से IGI एयरपोर्ट में रहा 10 दिन!!

गुरुवार, 2 जून 2016 (12:39 IST)
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत के सबसे सुरक्षित और कड़ी सुरक्षा वाले एयरपोर्ट के दावे की पोल पोल खुल गई जब यहां टर्मिनल-3 के अंदर 10 दिन तक एक शख्स के छिपे रहने की जानकारी सामने आई। हैरानी की बात है कि किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। एक दिन जब इस शख्स ने एयरलाइंस के काउंटर पर यात्रा संबंधी पूछताछ की तो कर्मियों को उस पर शक हुआ। कर्मियों ने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी जिसके बाद उसे दबोचा गया।
 
यह पूरा मामला जनवरी में उस वक्त का है जब गणतंत्र दिवस की वजह से एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की पूरी चौकसी थी। एयरपोर्ट से पकड़ा गया ये शख्स हैदराबाद का रहने वाला है और इसका नाम मोहम्मद अब्दुल्ला (25) है। वह गुड़गांव में एक कंपनी में नौकरी करता था। उसके माता-पिता यूएई में रहते हैं और वह उनसे मिलने वहां जाने की कोशिश में था। एयरपोर्ट पर छुपकर बिताए गए 10 दिन वह अपने साथ लाए ड्राई फ्रूट्स खाता रहा और इसी से उसने गुजारा चलाया। मोहम्मद अब्दुल्ला ने पूछताछ में बताया कि उसने टर्मिनल-3 में प्रवेश एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट के फर्जी ई-टिकट के जरिए 15 जनवरी को किया था। वैध टिकट नहीं होने के कारण उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी गई और बाहर निकाल दिया गया। यात्रा के लिए वह दोबारा टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर गया। टिकट के लिए उसके पास पर्याप्त रुपए नहीं थे, इसलिए कम रुपए में विदेश यात्रा की इच्छा से 25 जनवरी तक वहीं रुका रहा।
 
पकड़े जाने के बाद उसे संदिग्ध आतंकी होने के शक में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व आइबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की। पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा और उसे जमानत दे दी गई। इस तरह की चूक दोबारा न हो इसलिए मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर सिस्टम को और अधिक विकसित करने का निर्देश दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें