दिल्ली कार्गो टर्मिनल से चुराए 40 आईफोन, 2 गिरफ्तार
गुरुवार, 1 जून 2017 (07:37 IST)
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुलिस ने कथित तौर पर 28 लाख रुपए के 40 आईफोन चोरी करने के मामले में एक लोडर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से चोरी किए हुए 28 आईफोन-7 बरामद किए हैं जिनकी कीमत 19.5 लाख रुपए है। एयरपोर्ट कार्गो से 12 अप्रैल को ये मोबाइल फोन गायब हुए थे जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 13 मई को प्रीतम निशाद और अनुराग सिंह नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि वे लोगों को यह कहकर फोन बेचा करते थे कि यह उन्होंने सीमा शुल्क विभाग की नीलामी से खरीदे हैं। (भाषा)