मुख्य बिंदु
-
मंच से गिरे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल
-
पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा
-
परिजनों की मांग- दोषियों को फांसी दो
नई दिल्ली। दिल्ली में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, राजनीतिक दलों के नेताओं का परिजनों से मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिजनों की मांग है कि दोषियों को फांसी दी जानी जानी चाहिए।
10 लाख की आर्थिक मदद : इस बीच, दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की। परिजनों ने मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि मैंने मैंने जघन्य अपराध की शिकार हुई बच्ची के परिजनों से मुलाकात की है। उसके जाने की भरपाई तो नहीं की जा सकती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने बच्ची के परिजनों को 10 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है।