पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मासूम बच्ची की मौत के बाद विपक्ष हमलावर

बुधवार, 4 अगस्त 2021 (10:05 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक 9 साल की एक मासूम की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के बाद पीड़िता के घरवालों से मिले। इस घटना के बाद से ही विपक्षी दल भी दिल्ली सरकार पर हमलावर हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। इस अमानवीय घटना को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ALSO READ: अफगानिस्तान में रक्षामंत्री के आवास के पास विस्फोट, पाक सेना ने सीमा पर लगाई बाढ़
 
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार एक गांव के श्मशान में दिल्ली कैंट के पास 9 साल की एक मासूम बच्ची के साथ रेप करने और उसकी हत्या करने के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर एक पुजारी सहित 4 आरोपियों ने लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी