Delhi News : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) को उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने अध्यादेश मामले में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का विरोध किया।
दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की सोमवार को केंद्र के अध्यादेश को लेकर बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि पार्टी अध्यादेश मामले में दिल्ली सरकार का साथ नहीं देगी।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में सेवा मामले पर केंद्र के अध्यादेश संबंधी विधेयक को राज्यसभा में विफल करने के लिए सभी गैर-भाजपा दलों का समर्थन मांगा था। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी इस मामले में केजरीवाल सरकार के साथ नजर आ रहा था।
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश लाए जाने के बाद से भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आप हमलावर है। प्राधिकरण भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दानिक्स कैडर के अधिकारियों के स्थानांतरण और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के मामलों को भी देखेगा।
अध्यादेश ने उच्चतम न्यायालय के उस आदेश को पलट दिया जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को दिया गया था।