ये फनी वीडियो देखकर हर कोई न सिर्फ हैरान है, बल्कि हंस हंसकर लोटपोट भी हो रहा है। ये वीडियो यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। लोग सीएम केजरीवाल का मजाक बना रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि कुछ दिनों पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को झीलों का शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा था कि जल्दी ही दिल्ली को लोग झीलों का शहर कहेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि कुछ झीलें बनकर तैयार भी हो गई हैं।
अब लोग दिल्ली में आई भारी बारिश से जमा हो चुके पानी की तुलना केजरीवाल की झीलों से कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शहर में झीलें ही झीलें होंगी, ये लो दिल्ली बन गया झीलों का शहर।
बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह जगह घुटनों तक पानी जमा है। कई वाहन बह गए तो कई सडकें तबाह हो चुकी है। यमूना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
Written & Edited By navin rangiyal