नई दिल्ली। दिल्ली MCD में महापौर चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पाषर्दों के शपथ ग्रहण से पहले आप और भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि सारा हंगामा चुने हुए पार्षदों से पहले मनोनित पार्षदों को शपथ को लेकर हुआ। आप ने सवाल किया किया कि पहले चुने हुए पार्षद शपथ लेते हैं, फिर मनोनित पार्षदों को शपथ क्यों दिलाई जा रही है।