शुक्रवार को जलस्तर के 204 पर पहुंचने का अंदेशा है जो चेतावनी का स्तर है।
मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में बारिश की वजह से गुरुवार को सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक की वजह से ऑफिस वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में घुटनों से ज्यादा पानी भर गया। गाजियाबाद में इतना पानी भर गया कि कई गाड़ियां डूब गई।
गाजियाबाद में सड़क धंसी : भारी बारिश के चलते गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी की वार्तालोक सोसाइटी के पास की एक सड़क धंस गई। हालांकि किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर सामने नहीं आई है। एक अन्य घटना में जिले की शहीद नगर कॉलोनी में एक जर्जर मकान की छत गिर जाने से एक लड़की की मौत हो गई। एहतियाती तौर पर सड़क के आस - पास की दो सोसाइटियों के 80 मकान मालिकों को घर खाली करने को कहा गया।