नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से नाराज एक युवती ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह संसद के बाहर फुटपाथ पर बैठ धरना दिया। युवती की पहचान अनु दुबे के तौर पर हुई है, जो हाथ में एक तख्ती लिए बैठी थी, जिस पर लिखा था 'मैं अपने भारत में सुरक्षित क्यों नहीं महसूस करती।'
युवती को थाने ले गई पुलिस : पुलिस ने उसे जंतर मंतर जाकर प्रदर्शन करने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद उसे पुलिस उसे अपनी गाड़ी में संसद मार्ग स्थित थाने ले गई। इस दौरान युवती की आंखे नम थी। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारियों ने युवती की बात सुनी और उसके बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि इस मामले को संज्ञान लेकर दिल्ली महिला आयोग की टीम भी थाने पहुंच गई थी।