भड़काऊ बयानबाजी, ओवैसी और नरसिंहानंद पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (12:54 IST)
नई दिल्ली। भड़काऊ बयानबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बाद अब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और डासना देवी मंदिर महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
 
इससे पहले दिल्ली की इससे पहले दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। नूपुर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है।
 
दिल्ली पुलिस ने नूपुर के अलावा जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था उनमें नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन शामिल हैं। पुलिस ने नूपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 295, 505 के तहत मामला दर्ज किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख