दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मिंटो ब्रिज का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने सोशल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी हुई गाड़ी। यह तो साफ है कि चार इंजन की सरकार फेल हो गई है।'मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी, पहली बारिश में आपके झूठ की पोल खुल गई‼️ pic.twitter.com/VTCfuoWuI5
— AAP (@AamAadmiParty) May 25, 2025
दिल्ली में रातभर हुई बारिश और आंधी ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी, लेकिन परेशानी भी बढ़ाई। विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए। मोती बाग, मिंटो रोड, आईटीओ, धौला कुआं, दिल्ली छावनी, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और चाणक्यपुरी समेत दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण पारे में भारी गिरावट आई और राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.9 डिग्री कम है।दिल्ली कैंट इलाके में देखिए 4 इंजन की सरकार का कमाल… https://t.co/IGZvC3upww
— Atishi (@AtishiAAP) May 25, 2025