air quality increased in Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा है कि शहर में जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2024 में बढ़कर 201 हो गई है, जो 2018 में 157 थी।
सोमवार को प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित विभागों के निरंतर प्रयासों की वजह से जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2023 में बढ़कर 206 हो गई, जो 2018 में 157 थी। इस साल 29 अक्टूबर तक अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 201 रही।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित 13 स्थानों में नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर.के. पुरम्, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार (मंडोली समेत), पंजाबी बाग, मायापुरी, द्वारका और अशोक विहार हैं।(भाषा)