15 मार्च तक निविदा जारी होगी : इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने 20 लाख वर्ग मीटर सड़क के ऐसे हिस्सों की पहचान की है जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है। इन मरम्मत कार्यों के लिए 15 मार्च तक निविदा जारी की जा सकती है तथा कार्य पूरा करने का लक्ष्य 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजधानी की कथित खराब सड़कें एक प्रमुख मुद्दा रहा था। राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवगठित सरकार में लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह इस पहल की देखरेख कर रहे हैं।(भाषा)