वो नैपी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है: ममता कुलकर्णी ने कहा, 'वो नैपी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है। जितनी उसकी आयु है 25 साल, उतनी मेरी तपस्या है। जिन हनुमान जी को उन्होंने सिद्ध कर रखा है, उनका (हनुमान) मेरी 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष रूप में मेरे साथ रहना हो गया। मैं धीरेंद्र शास्त्री को एक चीज कहना चाहती हूं कि उनके गुरू रामभद्राचार्य के पास दिव्य दृष्टि है। उनसे पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाएं।'