हाथरस हादसे से डरे धीरेंद्र शास्त्री, लोगों से की बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 3 जुलाई 2024 (15:45 IST)
Hathras stampede : उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। हादसे से देशभर में हड़कंप मच गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच धीरेंद्र शास्‍त्री ने 4 जुलाई को उनके जन्मदिन पर लोगों से बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील की है। ALSO READ: हाथरस मामले में जांच रिपोर्ट में खुलासा, चरणों की धूल पाने की होड़ में गई भक्तों की जान
 
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने भक्तों से 4 जुलाई को बागेश्‍वर धाम ने आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अपने-अपने घर पर ही जन्‍मदिन के दिन हनुमान चालीसा का पाठ, पौधारोपण जैसे आयोजन करें। 
 
उन्होंने कहा कि कल मेरे जीवन का एक वर्ष और कम हो जाएगा। यहां पर एक व्यापक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है। मेरा कहना है कि भक्त यहां नहीं आए। अगर आप मेरी अपील मानेंगे तो मुझे अपार प्रसन्नता होगी। बाबा के जन्मदिन पर हर वर्ष लाखों लोग बागेश्‍वर धाम पहुंचते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि हाथरस हादसे की प्रथम जांच रिपोर्ट से पता चला है कि हाथरस में स्वयंभू बने भोले बाबा का सदमार्ग दर्शन उनके भक्तों के लिए काल बन गया। बाबा के चरणों की मिट्टी की पाने की होड़ उनके 121 भक्तों को मौत के मुंह में ले गई।
 
इस मिलन समागम के लिए भोले बाबा समिति द्वारा पहले इटावा में प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन इटावा में परमिशन न मिलने के कारण स्थान परिवर्तन करते हुए हाथरस जिले में भोले बाबा का सत्संग रखा गया। यहां पर जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 2 जुलाई को बाबा का समागम हुआ, जिसमें भगदड़ मच गई, मिलन समागम चीत्कार में बदल गया।
Edited by : nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी