बड़ी खबर, पेट्रोल से महंगा हो सकता है डीजल

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (15:01 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम करीब साढ़े तीन साल के उच्च्तम स्तर पर पहुंच चुके हैं जबकि डीजल हर दिन सर्वकालिक उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बना रहा है। डीजल की महंगाई पेट्रोल से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और यदि यह क्रम जारी रहा तो हो सकता है कि देश में डीजल पेट्रोल से महंगा बिकने लगे।
 
पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजना तय करने की व्यवस्था पिछले साल 16 जून से लागू की गई थी। तब से अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9.29 प्रतिशत और डीजल के 14.24 प्रतिशत बढ़े हैं।
 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 16 जून 2017 को दिल्ली में पेट्रोल 65.48 रुपए प्रति लीटर था जो 18 जनवरी 2018 को 71.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह अगस्त 2014 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
 
डीजल की कीमत पिछले साल 16 जून को 54.49 रुपए प्रति लीटर थी जो इस गुरुवार को 62.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इस साल के आंकड़े ही देखें तो जनवरी के पहले 18 दिन में पेट्रोल के दाम 1.59 रुपए बढ़े हैं जबकि डीजल 2.61 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख