नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के सोमवार, 20 सितंबर 2021 को ताजा रेट जारी हो गए हैं और इसके साथ यह 15वां दिन हो गया है, जब रिटेल ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस साल के शुरुआती कुछ महीनों में ऐतिहासिक वृद्धि देखने के बाद अब पिछले एक-दो महीने से ईंधन तेल के दाम स्थिर हो गए हैं। तेल के दामों में सितंबर में 2 बार कटौती भी हुई है। 1 और 5 सितंबर को पेट्रोल-डीजल 13 से 15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे।
हालांकि अब भी देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के करीब या इससे पार है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में ये अब भी 100 रुपए के पार चल रहा है। भोपाल, लखनऊ, बेंगलुरु जैसे शहरों में भी पेट्रोल के भाव ऊंचे हैं, वहीं डीजल भी हर जगह जबरदस्त महंगाई पर बिक रहा है। देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 101.19 और डीजल 88.62, मुंबई में पेट्रोल 107.26 और डीजल 96.19, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 और डीजल 91.71 तथा चेन्नई में पेट्रोल 98.96 और डीजल 93.26 रुपए प्रति लीटर के भाव हैं।