खुशखबरी! पासपोर्ट फीस में इन्हें मिलेगी 10 फीसदी छूट...

शुक्रवार, 23 जून 2017 (14:31 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आठ साल की उम्र से लेकर 60 साल से अधिक तक की उम्र के आवेदकों के लिए पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की कमी का ऐलान किया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी होंगे। वर्तमान में पासपोर्ट पर निजी जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही छापी जाती है।

सुषमा स्वराज पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
 
विदेश मंत्रालय ने एक प्रवक्ता गोपाल वागले ने एक ट्‍वीट में विदेश मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी दी है। वागले के मुताबिक 8 से कम उम्र के बच्चों और 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को पासपोर्ट फीस में 10 फीसदी की रियायत दी जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें