नई दिल्ली। गुरुग्राम में खोले गए इस होटल का नाम Critterati है। इस होटल में लग्जरी सुइट भी है, जिसमें आपके प्यारे डॉगी के लिए वेलवेट के बिछौने वाला बड़ा बेड, टीवी और एक प्राइवेट बाल्कनी भी है। श्वानप्रेमी यहां अपने प्यारे डॉगी को लाकर खुश कर सकते हैं। इस होटल में स्पा, कैफे और स्विमिंग पूल का इंतजाम है।
z