सतहत्तर वर्षीय डॉ. हेपतुल्ला लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) एमए जकी का स्थान लेंगीं, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। विश्वविद्यालय के कोट ने 25 मई को एक बैठक में डॉ. हेपतुल्ला को सर्वसम्मति से चांसलर नियुक्त किया। उनका कार्यकाल 26 मई से प्रभावी हो गया।