इस प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता अपने आपप में विशिष्ट है और आज के परीक्षण में इसने अपने लक्ष्य को बहुत ही सटीकता से भेद दिया। इस परीक्षण को रक्षा शोध एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ ) के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रक्षेपास्त्र परिसर, हैदराबाद, डीएल जोधपुर, एचईएमआरएल और एआरडीई, पुणे के वैज्ञानिकों ने अंजाम दिया।
डॉ. एस क्रिस्टोफर, सचिव, रक्षा (आर एंड डी) और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने सभी टीम सदस्यों और इस मिशन से जुड़े सैन्य अधिकारियों को बधाई दी है। (वार्ता)