मणिपुर में ड्रोन हमला, कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (11:17 IST)
drone attack in manipur : मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक ड्रोन से बम हमला किया, जिसमें 23 वर्षीय एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी से सवाल किया कि मणिपुर दौरे पर कब जाएंगे? ALSO READ: पीएम मोदी ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, क्यों खास है यह दौरा?
 
पुलिस ने बताया कि एक रिहायशी इलाके में सोमवार शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर एक ड्रोन से कम से कम दो विस्फोटक गिराए गए, जिनकी चपेट में आने से एक महिला और 2 अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला सेंजाम चिरांग इलाके में अपने घर पर थी, जब बम लोहे की छत को पार करके उसके घर में गिरा और उसमें विस्फोट हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने कांगपोकपी जिले के पर्वतीय क्षेत्रों से निचले गांव सेंजाम चिरांग पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। यह स्थान कोत्रुक से बमुश्किल तीन किलोमीटर दूर है, जहां रविवार को ऐसे ही हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे।
 
इस बीच, मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि कांगपोकपी जिले में तलाश अभियान के दौरान खरम वेइफेई गांव से एक ड्रोन बरामद किया गया है। कांगपोकपी जिले के कांगचुप पोनलेन में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाश अभियान के दौरान हथियार और विस्फोटक बरामद हुए।

ड्रोन हमले आतंकी कृत्य : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को नागरिकों पर बम हमले की घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया और इसका माकूल जवाब देने का संकल्प जताया।
 
सिंह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि ड्रोन का उपयोग कर नागरिकों की आबादी और सुरक्षा बलों पर बम गिराना आतंकवादी कृत्य है। मैं इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर राज्य सरकार ने बिना उकसावे के किए गए इस तरह के हमलों को पूरी गंभीरता से लिया है और वह मूल जातीय आबादी को निशाना बनाकर किए गए ऐसे आतंकवादी हमलों का माकूल जवाब देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम हिंसा के किसी भी स्वरूप की निंदा करते हैं और मणिपुर के लोग घृणा, विभाजन और अलगाववाद की नीति के खिलाफ एकजुट रहेंगे। इन बम हमलों में ड्रोन का इस्तेमाल राज्य में उच्च तकनीक वाले हथियारों के प्रयोग का पहला उदाहरण है।
मणिपुर का ‘मानवीय’ दौरा कब करेंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर जाने के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को उन पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि लगातार यात्रा करने वाले हमारे नेता अशांत राज्य मणिपुर का मानवीय दौरा कब करेंगे।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ब्रुनेई की यात्रा कर रहे हैं जिसे ‘ऐतिहासिक’ यात्रा के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके बाद वह सिंगापुर जाएंगे। यात्रा के लिए लगातार उड़ान भरते रहने वाले अशांत राज्य मणिपुर की ‘मानवीय’ यात्रा कब करेंगे? उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दावों के विपरीत राज्य में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है।
 
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मणिपुर में हिंसा भड़के आज ठीक 16 महीने बीत गए। इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग विस्थापित हो गए, जो राहत शिविरों में दयनीय स्थिति में रह रहे हैं। इस पर भरोसा नहीं होता कि नरेन्द्र मोदी को राज्य में जाने का अभी तक समय नहीं मिला या वह राजनीतिक दलों, नागरिक समाज समूहों और लोगों से बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन-अल-बोल्किया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर को उस देश की भी यात्रा करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

Related News