त्रिवेदी ने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला और मुफ़्ती परिवार हों, या पंजाब में बादल, हरियाणा में हुडा परिवार, ये सभी चुनाव हार गए। अशोक गहलोत के पुत्र भी चुनाव हार गए। अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव हार गईं, बिहार में लालू प्रसाद यादव की बेटी चुनाव हार गईं... वंशवादी राजनीति के सबसे बड़े प्रतीक राहुल गांधी चुनाव हार गए।
उन्होंने कहा कि खरगे जी जो भी कह रहे हैं, उसका वास्तविक अर्थ यह है कि लोकतंत्र की आड़ में की जाने वाली वंशवादी राजनीति को पिछले चुनाव में मतदाताओं ने पूरी तरह से खारिज कर दिया... सच्चे लोकतंत्र का वास्तविक उद्भव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि क्या इंदिरा गांधी पहली बार वोट के जरिए सत्ता में आई थीं? नहीं, वह पहली बार कांग्रेस के आंतरिक फैसले से प्रधानमंत्री बनीं। त्रिवेदी ने कहा कि इंदिरा गांधी की दुखद हत्या के बाद पैदा हुई परिस्थिति में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।