जम्मू-कश्मीर में भूकंप से फैली दहशत, जानिए कितनी रही तीव्रता...

रविवार, 28 मई 2023 (18:19 IST)
Earthquake in Jammu and Kashmir : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार को मध्यम दर्जे के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप के बाद दहशत फैल गई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के झटके सुबह 11:19 बजे महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 आंकी गई। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में 36.56 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.13 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन से 220 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के किसी भी हिस्से से फिलहाल किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी